चोर को पकड़ने आए ASI के पेट पर दांत गड़ा की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में चोर को पकड़ने गए पुलिस वाले के साथ चोर ने मारपीट की। बता दें कि चोरी की घटना स्थल पर पहुंचे ASI के साथ ही आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी, और विवाद के बाद उन्हें चोट भी पहुंचाया। ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोबा भावे नगर का है जहां आरोपी दीपक टंडन प्रार्थी ओमप्रकाश वर्मा के घर पर चोरी करने पहुंचा था।

चोर ने आलमारी का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरों को हाथ ही लगाया था कि ओमप्रकाश अपने माता-पिता के साथ पहुँचा और चोर को पकड़ने का प्रयास किया जिस पर गुस्साए चोर ने उल्टा वार कर मारपीट गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विवाद देख आस-पड़ोस के लोग इक्कट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिविल लाइन सहायक उप निरीक्षक ओमकार त्रिपाठी के साथ चोर ने मारपीट करते हुए उनके पेट पर दांत गड़ा चोट पहुंचाई। कड़ी मशक्क़त कर पुलिस आरोपी चोर को थाना लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपी दीपक टंडन के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा,ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी से मारपीट, चोरी, गाली-गलौच,जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

Exit mobile version