क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछ आरोपी ने खाते से उड़ा लिए 20 हजार रुपए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में रायपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है, लेकिन इसके बावजूद पढ़े-लिखे नागरिक आनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं।

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का एक और केस सामने आया है। मामला प्रोफेसर कॉलोनी में निवासरत 42 वर्षीय उमेश कुमार बाजपेयी का है। अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने उमेश को कॉल कर उनके क्रेडिट कार्ड से बने पॉइंट से 8400 रुपए लेस होने का झांसा देते हुए क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा और उनके बैंक आफ बड़ौदा के खाते से लगभग 20 हजार रुपए उड़ा लिए।

उमेश ने पुलिस को बताया कि वह मार्केटिंग का कार्य करता है। पुलिस ने उमेश की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश के लिए साइबर टीम को जानकारी साझा की है।

Exit mobile version