विधानसभा के चपरासी से मारपीट कर लूट : पत्नी को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था, आरोपी ने कार रुकवाकर गोल्ड चेन-मोबाइल छीना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चपरासी से मारपीट कर लूट हो गई है। लुटेरों ने आरोपी की कार को ओवरटेक कर सड़क पर रूकवाया। फिर उससे मारपीट कर गले में पहनी सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। शुभम कुमार गौतम ने 16 सितंबर को फिर दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह विधानसभा में भृत्य के पद पर है। वह घर से दोपहर को रेलवे स्टेशन अपनी पत्नी को लेने जा रहा था। लोधीपारा चौक के आगे बाइक में सवार दो व्यक्ति ओवरटेक कर कार के सामने आ गए। उन्होंने शुभम के गाड़ी से उतरते ही मारपीट शुरू कर दी। फिर गाली-गलौज करने लगे।

पुलिस ने दबोचा, माल जब्त

इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने कालीबाड़ी इलाके के रहने वाले मनीष सागर और हमेश सागर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन, मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त कर ली है। जब्त माल की कीमत डेढ़ लाख रूपए है।

Exit mobile version