नौकरी लगाने और ट्रांसफर करवाने के नाम पर ठगी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, 60 लाख का लगाया था चूना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सरकारी नौकरी लगाने और ट्रांसफर करवाने के नाम पर ठगी करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऐसे ही कई लोगों से 60 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की थी। आरोपी का नाम केशव प्रसासद बंजारे है।

जानकारी के मुताबिक, 16 सितम्बर को पीड़ित संदीप कुमार बंजारे ने थाने में लिखित शिकायत आवेदन पेश किया कि केशव प्रसाद बंजारे निवासी ग्राम बहतरा मस्तुरी बिलासपुर से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने अपनी राजनीतिक पहुंच बताकर जिला एवं सत्र न्यायालय में भृत्य के पद पर नौकरी लगवा देने की बात बोलकर पीड़ित से नगदी रकम 7,00,000 लेकर न तो नौकरी लगवाया और न ही पैसा वापस किया है।

इसी तरह अन्य कई लोगां से नौकरी लगवाने एवं ट्रांसफर करवाने के नाम पर कुल 60,59,000 लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत आवेदन पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अप.क्र. 365/2024 धारा 420 भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दौरान साक्ष्य सबुत पाये जाने से आरोपी को आज 18 सितम्बर को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी केशव प्रसाद बंजारे पिता रेवाराम बंजारे उम्र 38 साल साकिन ग्राम बहतरा पो. भटचाैका थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर हाल मुकाम भाठागांव चाैक सिमरन स्कवेयर म.नं. 501 ब्लाक नं. सी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी

केशव प्रसाद बंजारे पिता रेवाराम बंजारे उम्र 38 साल साकिन ग्राम बहतरा पो. भटचाैका थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर हाल मुकाम भाठागांव चाैक सिमरन स्कवेयर म.नं. 501 ब्लाक नं. सी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर

Exit mobile version