प्यार में असफल होने पर असिस्‍टेंट प्रोफेसर ने कर लिया आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। भिलाई के रूंगटा कालेज आर -1 के कंप्यूटर के असिस्‍टेंट प्रोफेसर मनीष शर्मा ने बीती रात आत्महत्या कर ली। वे 32 वर्ष के थे। रामनगर निवासी मनीष शर्मा पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद में चल रहे थे।

बताया गया कि किसी युवती के साथ मनीष का प्रेम संबंध था। जिसे लेकर वह काफी दिन से परेशान थे। शनिवार -रविवार की रात 2:30 बजे तक उनके कमरे की लाइट जल रही थी। इसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर वालों ने पुलिस को बताया कि रात को खाना खाने के बाद असिस्‍टेंट प्रोफेसर शर्मा अपने कमरे में चले गए थे उसके बाद सुबह जब देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तब घर वालों ने कमरे के दरवाजा तोड़ा जहां पर देखा कि प्रोफेसर शर्मा पखे से लटके हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है, प्‍यार में असफलता मिली, इसलिए जान दे रहा हूं। पुलिस द्वारा मृतक के शव का सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।