राजधानी में कट्टे की नोक पर लूट का प्रयास, दो आरोपी धरे गए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में कट्टा लहराते हुए और कट्टे की नोक पर लूट की कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी जितेन्द्र कुमार धृतलहरे पिता मोती लाल धृतलहरे उम्र 30 साल निवासी गोवर्धन नगर भनपुरी ने पुलिस को बताया कि वे छग शासन आबकारी विभाग द्वारा संचालित विदेशी मदिरा दुकान लाखेनगर रायपुरा में काम करता है.

20 सितंबर को शाम करीबन 5:30 बजे के आस पास शराब दुकान संचालन के दौरान 3- 4 लड़के भट्टी परिसर में अपने हाथों में चाकू एवं पिस्तौल जैसे हथियार को लेकर शराब भट्टी के बाहर खरिदने आये.
लोगो को डराते धमकाते हुऐ शराब दुकान में लूट करने के इरादे से घुसने का प्रयास किये। प्रार्थी के मुताबिक उन्हे देखकर वो शराब भट्टी में काम करने वाले सेल्समेन मनीष त्यागी, राहुल सिंग, युवराज बंजारे, भूपत निषाद, सागर साहू, शेरान कौसल सभी मिलकर तुरंत दुकान के शटर एवं दरवाजा काउंटर को बंद किये.

तब लूट करने आये सभी लोग शटर, दरवाजा काउंटर को खोलने एवं तोड़ने का प्रयास किऐ और शटर खोलने के लिए धमकाने लगे. सभी कर्मचारी शटर को अन्दर से दबा कर रखे थे. उनके द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं खुलने पर और पुलिस को फोन करते सुनने पर सभी लोग रोड तरफ भाग गए. प्रार्थी के मुताबिक जब बात में उन्होंने आरोपियों को ध्यान से देखा तो पता चला कि वे आरोपी मोना राव, नवीन वर्मा, गोपी और वेंकटेंश थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Exit mobile version