घड़ी चौक में दिनदहाड़े ऑटो चालक पर कैची से जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में सोमवार को दिनदहाड़े एक ई-रिक्शा ऑटो चालक ने दूसरे ऑटो चालक पर कैंची से हमला कर दिया. इस हमले में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर के घड़ी चौक में आज नशे में धुत्त एक ई-रिक्शा ऑटो चालक ने दूसरे ऑटो चालक को कैची पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में खून से लतपथ ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर मौजूद ऑटो चालकों ने बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.