ऑटो चालक ने लौटाया नोटों से भरा बैग : जेवरात, कैश समेत साढ़े 5 लाख का था माल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक महिला को नोटों और गहने-जेवरात से भरा बैग लौटाया है। महिला इस बैक को रेलवे स्टेशन से घर आते वक्त ऑटो पर भूल गई थी। जिसके बाद एंटी साइबर और क्राइम यूनिट और पंडरी पुलिस की जॉइंट टीम ने ऑटो चालक का पता लगाया। ऑटो चालक ने भी ईमानदारी पूर्वक बैग को पुलिस को सौंप दिया।

अशोका रतन, शंकर नगर की रहने वाली दीपाली गुप्ता जो 3 फरवरी को रांची से रायपुर पहुंची थी। रात 10 बजे के करीब वह रेलवे स्टेशन से किराए के ऑटो में अपने घर जा रही थी। रात सवा 11 बजे उसने अपने घर पर ऑटो से समान उतारा। इस दौरान वह एक बैग भूल गई।

ये बैग ऑटो में छूट गया। उसमें सोने के जेवरात और नगदी रकम मिलाकर साढ़े 5 लाख का माल था। इस संबंध में दीपाली गुप्ता ने बैग गुमने की सूचना पंडरी थाना में दी। जिसके बाद एंटी एंड क्राइम यूनिट भी बैग की तलाश में जुट गई।

एंटी क्राइम टीम के मेम्बरों ने रेलवे स्टेशन से लेकर घर तक के मार्गो में आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए ऑटो की पहचान की। जिसके बाद ऑटो चालक गाजी नगर, बिरंगाव के रहने वाले बाबू खान से संपर्क किया गया। बाबू ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस को वो बैग लौटा दिया।