ऑटो वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 9 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। पुलिस ने ऑटो वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरोह में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वही कब्जे से 4.5 लाख की मशरूका बरामद की गई है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरी करने के पश्चात् ऑटो को काटकर देवकर बेमेतरा में कबाड़ियो के पास बेच देते थे.

इस कार्रवाई को एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थाना भिलाई नगर की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। साइबर ठगी से बचने के संबंध में ली गई पाठशाला पाटन अनुविभाग के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस महानिरीक्षक रेंज एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ‘पुलिस-चौपाल’ लगाया जा रहा है. जिसके तहत यातायात नियमों एवं महिला संबंधी अपराधों के संबंध में लोगों जागरूक किया गया. अवैध कार्यों में लिप्त के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने अवगत कराया गया।

Exit mobile version