50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया एसडीएम कार्यालय का बाबू

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। जिले के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया है. बाबू ने जमीन डाइवर्सन कराने के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बाबू मुनेशवर राम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसीबी की 9 सदस्यों की टीम ने की है.

दरअसल एसीबी चीफ आरिफ शेख के निर्देश और एसीबी एसपी पंकज चंद्रा की अगुवाई में प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में सूरजपुर के रहने वाले एक व्यक्ति सुनील कुमार पांडेय ने शिकायत दर्ज करायी उसकी जमीन के डायवर्सन का कागज एसडीएम आफिस के बाबू मुनेश्वर राम ने रोक रखा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने 0.02 हेक्टेयर जमीन का डायवर्सन व्यावसायिक कामों में करने के लिए आवेदन लगाया है जिसे कई महीनों से रिश्वत नहीं देने की वजह से रोककर रखा गया है।

बाबू डायवर्सन के एवज में 50 हजार रुपये मांग रहा था, पहली किश्त के तौर पर उससे 5 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर जब एसीबी की टीम ने जांच शुरू की तो शिकायत सहीं पाया। जिसके बाद एसीबी ने घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ने के लए जाल बिछाया।