बदमाशों ने सड़क पर टहल रही महिला के गले से झपटा मंगलसूत्र, शिकायत करने गई तो सीमा विवाद में भिड़ गए दो थानेदार

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। कोविड-19 संक्रमण का डर पूरे देश में है। इधर अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। उन्हें संक्रमण का भी कोई भय नहीं। शहर के गली मौहल्ला में रैकी कर सूने मकान में सेंधमारी तो दूसरी तरफ राह चलती महिलाओं के साथ झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहे है। एक महिला के गले से मंगलसूत्र तो दूसरी युवती की पर्स झपट कर बदमाश फरार हो गए। एक मामले में पुलिस ने सीमा विवाद को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने में 12 घंटे लगा दिए। अंत में एक मामले में लूट तो दूसरे मामले में चोरी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया।

बिना रिपोर्ट दर्ज कराए लौट गई पीड़िता

कृपाल नगर निवासी मंजू चौहान (43 वर्ष) अपनी सहेलियों के साथ सड़क पर टहल रही थी। उसी बीच एक युवक पीछे से पास पहुंचा। उनके गले पर हाथ मारा और सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। मौके से फरार हो गया। महिलाएं पहले तो शोर मचाई, जब तक आस पास के लोग पहुंचते तब तक लुटेरा भाग चुका था। मंजू मामले की शिकायत करने स्मृति नगर पहुंची। जहां चौकी प्रभारी ने उसे यह कहते हुए रवाना कर दिया कि मामला वैशाली नगर क्षेत्र का है। थाना में जाकर रिपोर्ट कराएं। मंजू वहां से सीधे वैशाली नगर थाना पहुंची। जहां घटना की जानकारी दी। इस पर दोनों थाने के अधिकारी सीमा के लेकर भिड़ गए। मंजू बिना रिपोर्ट कराए घर लौट आई।

12 घंटे बाद दर्ज हुआ एफआईआर

मंजू बुधवार को फिर वैशाली नगर थाना पहुंची। जहां टीआई दिलीप सिंह सिसोदिया ने मामले की जानकारी ली। ड्यूटी अफसर को तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। तब जाकर 12 घंटे के बाद मामले में वैशाली नगर पुलिस ने शिकायत ली। आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

सीसीटीवी में कैद लुटेरे की करतूत

स्कूल के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लूटेरे की करतूत कैद हो गई। तीन महिलाएं एक साथ रास्ते से जा रही थी। पीछे से बाइक सवार आया और किनारे चल रही मंजू चौहान के गले पर हाथ साफ कर दिया। लॉकेट लुटेरे के हाथ लगा गया। तीन टुकड़े में चेन महिला को नीचे मिला। 10 ग्राम का मंगलसूत्र का लॉकेट पर हाथ साफ कर गया।

Exit mobile version