रविवार को बलरामपुर जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे जिन्हें तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि, शादी के लिए लड़की देखकर लड़का और उसके 2 रिश्तेदार वापस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पटना के रहने वाले खेलसाय नगेशिया (25 साल) की शादी की तैयारी चल रही थी। खेलसाय अपने बड़े पिता भंडारी नगेशिया (65 साल) और ममेरे फाई फुलसाय नगेशिया (27 साल के साथ) लड़की देखने सामरी थाना क्षेत्र के सबाग गए थे।दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे
तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रविवार सुबह वापस शंकरगढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान कुसमी-शंकरगढ़ मुख्य मार्ग पर चिरई घाट में हादसा हुआ। बाइक सवारों को सामने से आता देखकर पिकअप चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के चलते दोनों वाहन बेकाबू हो गए और आपस में भिड़ गए।तीनों की मौके पर मौत, सड़क पर बिखरी लाशें
टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों उछलकर सड़क में गिर गए। सिर और सीने में आई गंभीर चोट के कारण तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीनों की लाश सड़क पर देख राहगीरों ने इसकी सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस को दी। जिसके बाद ट्रैफिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।
तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। वहीं पिकअप ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है। शंकरगढ़ पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
ब्लैक स्पॉट है चिरई घाट
राजपुर-कुसमी मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का चिरई घाट पहले भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।