जुलाई में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज : 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा 8 दिन बैंक बंद

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। इस महीने यानी जुलाई में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। 5 रविवार और 2 शनिवार यानी 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। ऐसे में यहां हम जुलाई में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी लिस्ट बता रहे हैं…

ये है जुलाई की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
2 जुलाई रविवार सभी जगह
5 जुलाई गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती जम्मू और श्रीनगर
6 जुलाई एमएचआईपी दिवस मिजोरम
8 जुलाई दूसरा शनिवार सभी जगह
9 जुलाई रविवार सभी जगह
11 जुलाई केर पूजा त्रिपुरा
13 जुलाई भानु जयंती सिक्किम
16 जुलाई रविवार सभी जगह
17 जुलाई सिंग डे मेघालय
21 जुलाई त्शे-जी गंगटोक
22 जुलाई चौथा शनिवार सभी जगह
23 जुलाई रविवार सभी जगह
28 जुलाई आशूरा जम्मू-श्रीनगर
29 जुलाई मुहर्रम सभी जगह
30 जुलाई रविवार सभी जगह

आज से HDFC बैंक और HDFC लिमिटेड का मर्जर प्रभावी हुआ

देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी HDFC लिमिटेड का मर्जर आज यानी 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है। इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में HDFC लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। मतलब, HDFC बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी।

Exit mobile version