रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके लिए 36 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए CRPF, BSF, CISF, ITBP, SAF और NSG जवानों की मांग भी की है।
मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ और कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के लिए 36 हजार 123 वाहनों को किराए पर लिया जाएगा। इसके अलावा हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था होगी। आयोग ने इसके लिए उनका शुल्क भी तय कर लिया है।
2 हजार 131 लाइसेंसी हथियारधारी लापता
लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भर में 157 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग थानों में 10 हजार 367 लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं। वहीं, 2 हजार 131 लाइसेंसी हथियारधारकों का अता-पता नहीं है, पुलिस उनका पता लगा रही है।
आचार संहिता लगने के बाद से एक्शन में पुलिस
16 मार्च को चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और प्रदेश भर में अवैध हथियारों, अपराधियों की धरपकड़, लाइसेंसी हथियार जमा कराने की कार्रवाई शुरू की गई। हथियारों के अलावा जांच के दौरान 9 करोड़ 80 लाख कैश, 27 हजार 979 लीटर शराब, 1 हजार किलो से ज्यादा नशीली सामग्री और करीब पौने दो करोड़ के गहने जब्त किए गए हैं।