IPL-2022 के लिए BCCI दो नई टीमों की करेगा नीलामी, 10 टीमों का होगा टूर्नामेंट

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। IPL के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों की निगालें IPL-2022 सीजन पर भी टिकी हुई हैं। खास बात तो यह है की आगामी 2022 के सीजन में दो नई टीमों को जोड़ा जाना तय हुआ है। इसका मतलब यह हुआ है कि साल 2014 के बाद टी20 लीग 8 टीमों के बीच ही खेली जा रही थी वो अब 10 टीमों में खेली जाएगी। वहीं IPL-2021 की बात करें तो इसका दूसरा चरण भारत से बाहर कराया जाएगा।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI आईपीएल 14 के दूसरे चरण से पहले दो टीमों को शामिल करने में जुटा हुआ है इस वजह से जुलाई में दो नई टीमों को जोड़ा जा सकता है। इसे लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अहमदाबाद एक फ्रेंचाइजी हो सकती है। BCCI आने वाले साल मेगा नीलामी की तैयारी कर रहा है। इसमें तीनों रिटेंशन होगें और दो राइट टू मैच कार्ड खिलाड़ी होगें। अन्य सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा। अगर दो फ्रेंचाइजी को शामिल किया जाता है तो फिर मेगा नीलामी ही कराई जाएगी। इसके लिए बोर्ड इंतजार कर रहा है। नई फ्रेंचाइजी लेने के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले बोली की प्रक्रिया होगी।

जानकारी के लिए आपको बतादें कि साल 2014 के बाद से टी20 टूर्नामेंट 8 टीमों के साथ ही अब तक खेला जा रहा था। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि 2 नई टीमें जुड़ने के बाद क्या परिणाम सामने आएंगे। IPL-2022 में एक बड़ी नीलामी भी होगी। वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई को इस साल के सीजन वाले आईपीएल मैचों का आयोजन कराना है। यूएई में आईपीएल के कुल 31 मुकाबले खेले जाने हैं। कोरोना के कारण मई में टूर्नामेंट को रोक दिया गया था। अब इस टूर्नामेंट को सितंबर माह से शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है।