तालेसर बिट में शिकार के लालच में काट रहे थे इमारती पेड़, वन विभाग ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

पांडुका। मामला गरियाबंद वन मंडल के वन परिक्षेत्र पांडुका के अंतर्गत तालेसर बिट क्रमांक 127 का है, जहां परीक्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत ग्राम तलेसर के ग्रामीण मांस के लालच में विलुप्त प्रजाति के गोहिया नामक जीव को मारने के लिए इमारती लकड़ियों में से विशालकाय साल प्रजाति के पेड़ को काटने लगे थे मौके पर पहुंचे बीट गार्ड नरेंद्र साहू एवं घनश्याम ध्रुव ने पकड़ा इस बारे में वन परीक्षेत्र अधिकारी जयकांत गांडेचा ने बताया कि 27 तारीख की शाम तालेसर एवं जूनवानी के 4 लोग गोइहा प्रजाति के जीव को मारने के लिए जंगल में पेट्रोल आरा मशीन से साल पेड़ को काट रहे थे। गश्त पर निकले वन विभाग की टीम मशीन की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा तो वहां गोइहा प्रजाति के जीव को मारने के लिए बड़ा से पेड़ को आधा काट चुके थे।

इसकी जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें फाग माधव पिता केशव राम जुनवानी, देवकरण पिता फिर तू गोंड, कोमल पिता सुकूल राम, माखन पिता लखन तलेसर को वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (च)एवं वन्य संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत ,(9 )51, 52 कार्रवाई किया , एवं रिमांड पर लिया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा इनके पास से एक पेट्रोल आरा मशीन एवं दों मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।