गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर निकालते वक्त रहे सावधान, युवक के खाते से 94 हजार पार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में दिन प्रतिदिन आनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राजधानी में एक शख्स के खाते से 94 हजार रूपए पार हो गए. मामले की शिकायत डीडी नगर पुलिस से की गई है.

जानकारी के मुताबिक घटना बीते 2 अक्टूबर की है. रायपुर के न्यू चंगोराभाठा निवासी हरीश कुमार देवांगन अपने दोस्त को गूगल पे एकाउंट में 16 हजार 600 रुपए ट्रांसफर कर रहा था, लेकिन वह रकम उसके खाते तक पहुंचे ही नहीं. इसके बाद इसकी शिकायत लेकर राजकुमार कॉलेज के पास स्थित स्टेट बैंक की शाखा में गया. वहां कर्मचारियों ने उसे इस संबंध में गूगल-पे से ही बात करने का सुझाव दिया.

इसके बाद वह घर आ गया और गूगल पर सर्च कर गूगल-पे का कस्टमर केयर नंबर निकाला. उससे तीन अलग-अलग नंबरों के जरिए बात की गई. बात करने के दौरान ही उसके एसबीआई के खाते में बचे बाकी 94 हजार 400 रुपए भी निकल गए. कॉल कटने के बाद जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो उसे ठगी का पता चला. इसके बाद उसने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.