रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पांच दिनों से लापता युवती के शव को दुर्ग के अमलेश्वर से पुलिस ने बरामद किया है। युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी और उसके शव को अमलेश्वर के एक खेत में बने खंडहर में रख दिया गया था। पुलिस ने शव को 4 फरवरी को बरामद किया है। साथ ही मृतिका के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है। 30 जनवरी को गीतानगर निवासी रचना सोना अचानाक लापता हो गई थी। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में 31 जनवरी को दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती के काॅल डिटेल्स को खंगालन शुरू किया और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान पता चला कि 30 जनवरी को आखिरी बार युवती पड़ोस में रहने वाले युवक विवेक सोना के साथ देखी गई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर विवेक से पूछताछ की। शुरूआती पूछताछ में विवेक पुलिस को गुमराह करता रहा।
इसी बीच पुलिस ने युवती और युवक के काॅल डिटेल्स को खंगाला, जिसमें पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और आखिरी बार मृतिका की बातचीत विवेक से ही हुई थी। पुलिस ने एक बार फिर से विवेक को थाने बुलाया और उससे कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। विवेक ने पुलिस को बताया कि युवती से वो प्रेम करता था, लेकिन शादी नहीं करना चाहता था। मृतिका बार-बार उस पर शादी का दबाव बना रही थी।
इस बात से वो काफी परेशान हो गया था और उसने रचना को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। प्लानिंग के तहत ही आरोपी ने फोन कर रचना को सरस्वती नगर के गार्डन में 30 जनवरी को मिलने के लिए बुलाया। युवती के पहुंचने पर विवेक ने उसे घुमने चलने की बात कही। आरोपी अपनी बाइक में बैठाकर रचना को रायपुर से खारून नदी होते हुये अमलेश्वर ले गया। खमरिया नाम की जगह में खेत में बने झोपड़ी में ले गया और यहां पर फिर से शादी को लेकर विवाद होने लगा। इसी दौरान आरोपी ने युवती की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
मृतिका के परिजनों का आरो है कि आरोपी ने हत्या के बाद युवती की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। फिलहाल पुलिस ने हत्या के पांच दिन बाद युवती के शव को झोपड़ी से बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ जारी है।