बियर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी (Raipur) में एक बड़ा हादसा हो गया जिससे पूरी सड़क में बियर को बोतलें बिखर गई। घटना राजधानी रायपुर में हुई है जहां बियर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना आमानाका थाना क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि सिलतरा वेयरहाउस से डूमरतराई शराब दुकान के लिए गाड़ी निकली थी, लेकिन बीच रास्ते में ही गाड़ी पलट गई।

जानकारी के मुताबिक, बियर से भरी मेटाडोर सिलतरा वेयरहाउस से डूमरतराई शराब दुकान के लिए निकली थी। मगर टाटीबंध के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और गाड़ी में रखे बीयर के बोटल इधर उधर बिखर गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कई कंपनियों की लगभग 400 पेटी बियर लोड थी। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आबकारी की टीम पहुंच गई है।

Exit mobile version