गरियाबंद जिले में बड़े पैमाने पर पटवारियों का हुआ तबादला

Chhattisgarh Crimes

राजस्व निरीक्षकों और लिपिकों के भी तबादले

गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए एक ही जगह पर लंबे समय से जमे कर्मचारियों के स्थानातंरण (Transfer of employees) को लेकर तबादले का लिस्ट जारी किया है . जिले के 11 पटवारियों और 2 आरआई(RI) का तबादला (Transfer of patwaris) किया. तबादले के बाद उन्हें तत्काल नवीन पदस्थापना पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है.

राजस्व विभाग के 6 लिपिकों का स्थानांतरण किया है। कलेक्टर द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश अनुसार सहायक ग्रेड-02 राजेश श्रीवास्तव का कार्यालय तहसील राजिम से कार्यालय तहसील छुरा, सहायक ग्रेड-02 भीखम राम साहू का कार्यालय तहसील छुरा से कार्यालय तहसील राजिम, सहायक ग्रेड-03 श्रीमती विनीता मेश्राम का कार्यालय तहसील राजिम अंतर्गत कार्यालय उपतहसील फिंगेश्वर से कार्यालय तहसील छुरा, श्रीमती हेमलता मानिकपुरी सहायक ग्रेड-03 का कार्यालय तहसील छुरा से कार्यालय तहसील राजिम, गुलशन साहू सहायक ग्रेड-03 कार्यालय कलेक्टर गरियाबंद से कार्यालय उप तहसील फिंगेश्वर तथा सुश्री रीना सिदार सहायक ग्रेड-03 का कार्यालय तहसील राजिम से कार्यालय कलेक्टर गरियाबंद स्थानांतरित किया गया है। स्थानांतरित कर्मचारियों को 15 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है।

 

 

Exit mobile version