रायपुर। नगर निगम रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की. हितग्राहियों को आवासों के आबंटन की कार्यवाही के पश्चात आवासों का पजेशन देने की कार्यवाही में हो रहे विलंब को लेकर जानकारी दी. साथ ही महापौर एजाज़ ढेबर से ज्ञापन देकर आबंटित आवासों का पजेशन शीघ्र दिलवाने का अनुरोध किया.
महापौर एजाज ढेबर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी और निगम अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा से उनसे इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। महापौर एजाज़ ढेबर ने एक माह के भीतर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सभी पात्र हितग्राहियों को उन्हें आबंटित आवासों का पजेशन दिलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. साथ ही कहा है कि इस कार्य में अनावश्यक विलम्ब ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
महापौर एजाज ढेबर ने योजना के हितग्राहियों को आश्वस्त किया कि एक माह के भीतर सभी पात्र हितग्राहियों को आबंटित आवासों का पजेशन दिलवाने की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नगर पालिक निगम रायपुर के माध्यम से सुनिश्चित करवाई जाएगी.