लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी जब्त, 17,600 नगदी के साथ महामाया ट्रेडर्स का संचालक रंगे हाथ गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर शहर और प्रदेश में IPL 2021 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है. रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने निर्देशित किया था. इसके बाद कार्रवाई की गई है.

SP के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने अपने अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग और सूचना संकलन कर IPL क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित कर खाईवालों पर लगातार नजर रखीं जा रही है. इसी के तहत सूचना प्राप्त हुई कि सनराईजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के मध्य चल रहे मैच के दौरान थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के गोगांव स्थित महामाया ट्रेडर्स के संचालक द्वारा मोबाइल फोन में सट्टा का संचालन किया जा रहा है.

इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर साइबर सेल और थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम आकाश अग्रवाल होना बताया.

टीम के सदस्यों ने आकाश अग्रवाल के मोबाइल को चेक करने पर उसके द्वारा एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करना पाया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा एप के माध्यम से लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया. जिस पर आकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 मोबाइल फोन, नगदी 17,600/- रूपये और लाखों रूपए के सट्टा का हिसाब जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 4क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.