कलेक्टर ने मंत्री के फोन के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और सीएमएचओ दुर्ग को इसकी सूचना दी। एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और सीएसपी व जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे सुपेला अस्पताल की मरचुरी में पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी भी वहां पहुंचे। इसके बाद प्रोटोकॉल के बीच रात में धर्मेंद्र यादव के शव का पीएम किया गया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र यादव बिहार के औरंगाबाद जिले के चटेवा का रहने वाला था। वो भिलाई में किसी फैक्ट्री में काम करता था। वो झारखंड के किस विधानसभा के विधायक का दामाद था ये तो पता नहीं चला, लेकिन उसका पीएम रातों रात प्रोटोकॉल के बीच हुआ और इसके लिए खुद सूबे के मंत्री ओपी चौधरी ने कलेक्टर अभिजीत सिंह को फोन किया था।
कलेक्टर ने मंत्री के फोन के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और सीएमएचओ दुर्ग को इसकी सूचना दी। एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और सीएसपी व जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे सुपेला अस्पताल की मरचुरी में पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी भी वहां पहुंचे। इसके बाद प्रोटोकॉल के बीच रात में धर्मेंद्र यादव के शव का पीएम किया गया बीएम के बाद उनको पत्नी बच्चों के साथ रातों रात एक एंबुलेंस में बिहार भेजा गया। इसके लिए पहले से विशेष ताबूत और आईस की व्यवस्था की गई थी, जिससे वहां ले जाते तक शव खराब ना हो।
शराब के नशे में पोल से टकराया
पीएम में यह जानकारी मिली है कि धर्मेंद्र यादव ने होली के दिन काफी अधिक मात्रा शराब पी हुई थी। नशे की हालत में तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड में एसबीआई बैंक के पास उसने बाइक को एक बिजली के पोल से टकरा दिया। इससे उसके सिर में चोट आई हौ उसकी मौके पर ही मौत हो गई।