कचना धुर्वा बजा घाटी देव स्थल गांव पेंड्रा में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन संपन्न

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गड़ी के आश्रित ग्राम पेंड्रा में आज 18 फरवरी को जनपद विकास निधि से 6:30 लाख रुपए का सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, ग्राम पंचायत अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम एवं ग्रामीण मुखियाओं के उपस्थिति मे भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ।जिसमे विशेष रूप से पुजारी वैशाख राम नेताम,झाँकर पवन नेताम,हीरा नागेश, गाडाराय मरकाम,पटेल उमेश नेताम, रमेश मरकाम, अमर सिंह मरकाम, दुर्जन नेताम,श्री राम मरकाम, अमिरचंद मरकाम, द्वारिका नेताम,कचरू नागेश विशेष रूप से शामिल रहे।

भूमि पूजन कार्यक्रम में पधारे जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने कहा कि हमारे राजापड़ाव क्षेत्र के बाजाघाटी कचना ध्रुवा देव स्थल ग्राम पेंड्रा में सामुदायिक भवन बनने जा रहा है। इसका श्रेय जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरमति मांँझी को जाता है। सामुदायिक भवन का उपयोग सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम के रूप में ग्रामवासी कर सकेंगे। जनप्रतिनिधि होने के नाते गांव के विकास के लिए कृत संकल्पित है।ग्राम पंचायत के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।

सामुदायिक भवन के भूमि पूजन होने पर ग्राम वासियो में हर्ष व्याप्त है। इस कार्य के लिए पेंड्रा गांव के प्रमुखों के द्वारा जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरमति मांझी, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम एवं सरपंच ग्राम पंचायत अड़गड़ी कृष्ण कुमार नेताम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version