65 साल की नानी का नाती ने किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां हवसी नाती ने अपनी वृद्ध नानी को ही हवस का शिकार बना लिया. बताया जा रहा है कि बलात्कारी नाती ने शादी कार्यक्रम में इस घटिया करतूत को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला जगदलपुर के भानपुरी थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार की रात ग्राम मरेठा गांव से लावा मोहलाई गांव बारात रवाना हुई थी. इस परिवारिक शादी में शामिल होने गए नाती ने अपनी 65 वर्षीय नानी के साथ बलात्कार किया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने खाना खाने के बाद अपने नाती देवराज को गाड़ी तक छोड़ने को कहा. जहां गाड़ी अपने जगह पर ना होने की वजह से वे आगे तक ढूढने चले गए. जिसके बाद नाती कुछ दूर पहुंचने पर अपनी नानी को अंधेरे में ले गया और सूनसान होने होने का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने भानपुरी थाने में की. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

Exit mobile version