भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति और परंपरा को विश्व पटल पर लाने का कार्य किया है : जनक ध्रुव

आदर्श गौठान भाठीगढ में हरेली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया, अनेक खेलकूद प्रतियोगिता के साथ गौमूत्र खरीदी का शुभारंभ किया गया

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दूर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल भाठीगढ स्थित गौठान में हरेली पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया, इस दौरान गौमूत्र खरीदी का शुभारंभ के साथ महिलाओं व बच्चो के लिए जलेबी दौड़, फुगडी, कब्बडी, गेडी दौड़ जैसे अनेक पारम्परिक खेलकूद का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम , विशेष अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, कांग्रेस के जिला नेता नीरज ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर ने कृषि औजार नांगर,कुदारी, फावडा, की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान भाठीगढ गौठान में गौमूत्र खरीदी का भी शुभारंभ किया गया, और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने जमकर गेडी दौड़ में भाग लिया।

Chhattisgarh Crimes

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार हमारे पारम्परिक त्यौहार एंव संस्कृति को विश्व पटल में स्थापित किया गया, हरेली पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम हरेली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ सरकार ग्रामीण परम्परा एंव संस्कृति को बचाने का कार्य कर रही है, सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूलो में गेडी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है जिससे हमारे आने वाले देश के भविष्य अपनी संस्कृति और परम्परा से भली भाॅति परिचित हो। कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी ने कहा कि छत्तीसगढ प्राचीन संस्कृति और परम्परा हमारा गौरव है।ग्रामीण ईलाको में कृषि औजारो की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना करते है।

Chhattisgarh Crimes

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, संगठन मंत्री नेयाल नेताम, नजीब बेग, गुंजेश कपील, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, गोवर्धन नेगी, देवसिंह चक्रधारी, राहूल निमर्लकर, तनवीर राजपुत, आलीम अंसारी, अशोक दुबे, हेमंत तिर्कि, विजय रात्रे, नकछेडा राम ध्रुर्वा, ओमप्रकाश भारती, भानमति ध्रुव, खामेश्वरी , घनश्याम , पुष्पा नेगी, राजेश, परस विश्वकर्मा, मानबाई ध्रुव, मोतिन ध्रुव, रेवती मनहरे, मनेन्द्र कुटारे, बिंदेश्वरी यादव, धनेश्वरी, मोहिनी साहू, डुमेश्वरी पटेल, ओम साहू, रूखमणी साहू, ज्योति, वतसला, कलवती, चुनेश्वरी, कुमारी पटेल, अनुराधा, दुलेश नेताम, मीना सेन, विशाखा पटेल, गौरी पटेल, गंगा , चंद्रिका सहित बडी संख्या में क्षेत्रभर के लोग उपस्थित थे।

राजापडा़व क्षेत्र के गोठान का अधिकारी अवलोकन करें

जब भी इस तरह से पारंपरिक तीज त्यौहार वाले कार्यक्रम होते हैं तो क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सहित आला अधिकारियों को अंतिम पंक्ति के गाँवो मे जाकर वहाँ के गौठानो में विशेष रुप से कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए जिससे वहां की वास्तविक स्थिति के साथ ही सरकार के अभिनव कार्यक्रम नरवा गरवा घुरवा बारी के बारे में हकीकत की जानकारी हो सके।