भूपेश बघेल ने रमन सिंह को बताया नकली किसान, कहा- किसान बनना है तो सिर पर नहीं कमर में पहनें गमछा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। CM भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर जोरदार हमला बोला है। CM बघेल ने कहा कि रमन सिंह नकली किसान हैं, किसान बनने के लिए लाल गमछा सिर पर लगाते हैं। रमन को किसान बनना है तो कमर में गमछा पहनें।

CM भूपेश बघेल ने पूर्व CM रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि रमन खाली बैठे हुए हैं और ट्वीट करते हैं। दिल्ली वाले रमन को काम नहीं देते हैं, किसी राज्य के चुनाव में  नहीं भेजते हैं।

वहीं CM भूपेश बघेल ने BJP नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि किसान न्याय योजना को केंद्र बोनस  मान रही है, ऐसे में BJP नेताओं को बोनस नहीं लेना चाहिए ।

CM बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो भी पंजीयन हुए हैं वे सभी किसान हैं। सरकार को अपने वादे पर खरा उतरना चाहिए
न्याय योजना की पूरी राशि आज तक नहीं दी है। रमन सरकार में भी सभी को बोनस मिला था, लेकिन हमने किसी को नहीं कहा कि बोनस ना लें, धान बेचने वाले BJP नेताओं की सूची जारी करना ओछी राजनीति है।CM के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ना बताए कौन किसान है और कौन नहीं, किसान को मालूम है कब सिर में और कमर में गमछा बांधा जाता है। यह बात रमन सिंह को भी अच्छे से मालूम है।