NSUI की रैली के दौरान बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक जवान को रौंदा

Chhattisgarh Crimes

जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर ढाई बजे के बीच की है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए NSUI के कार्यकर्ता एयरपोर्ट से राजीव भवन के लिए विशाल रैली निकाल रहे थे। भीड़ को देखते हुए पंडरी बस स्टैंड में पदस्थ ट्रैफिक जवान विष्णु निषाद की ड्यूटी माना पीटीएस के पास लगायी गयी थी।
करीब ढ़ाई बजे के आसपास जब रैली माना पीटीएस के पास पहुंची थी, तभी एयरपोर्ट की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने भीड़ की वजह से कंट्रोल खोते हुए ड्यूटी में तैनात जवान को रौंद दिया। हादसे में जवान के सिर और शरीर में गंभीर चोट आयी है, जिसके बाद मौके पर मौजूद माना सीएसपी ने अपनी वाहन में जवान को अस्पताल लाया गया। फिलहाल जवान का इलाज जारी है। वहीं आरोपी भिलाई निवासी कार ड्रायवर मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version