गर्भपात की दवा खाने से प्रेमिका की मौत, डॉक्टर की सलाह पर प्रेमी ने दे दिया हाईडोज दवाई

Chhattisgarh Crimes

बस्तर। जिले में एक युवक द्वारा अपनी नाबालिग प्रेमिका को गर्भपात की दवा खिलाने से उसकी मौत हो गई है। प्रेमी का नाम भागचंद बताया जा रहा है जो की छिंदगांव का निवासी है और पेशे से ड्राइवर है। दरअसल भागचंद जो कि टैक्सी ड्राइवर है उसका साकरगांव गांव निवासी युवती से पिछले पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। मामला बड़ांजी थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग किशोरी की गर्भपात की दवा खिलाने से हो गई।

आरोप है कि भागचंद ने लोक लाज और बदनामी के डर से युवती का गर्भपात करवाना चाहा और उसे बिना किसी डॉक्टर की सलाह के गर्भपात की दवाई खिला दिया जो कि ओवर डोज हो गई। हाईडोज दवाई की वजह से जब युवती की तबियत बिगड़ने लगी तब पूरे मामले का खुलासा हो पाया।

Exit mobile version