जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख का गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा थाना इलाके से बड़ी खबर निकलकर आ रही है. झारखंड और उड़ीसा की सीमा से लगे हुए बैरियर के पास तपकरा पुलिस ने आज फिर से गांजे का बड़ा खेप पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि गांजा पिकअप में लोड था और गांजे की बोरियों के ऊपर नमक की बोरियां रखी हुई थीं. तपकरा बैरियर में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब पिकअप की तलाशी ली तो नमक की बोरियों के नीचे गांजे की कई सारी बोरियां मिली. एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि गांजे की बोरियां और 2 लोगों को पिकअप के साथ अपने कब्जे में ले लिया गया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. गांजे का वजन 4 क्विंटल 20 किलो के आसपास बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 40 लाख 80 हजार लगभग है.