रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पर देर रात एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव मौजूद हैं. भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कल की जाएगी. ऐसे में इस बड़ी बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
इस महत्वपूर्ण बैठक में अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार नगरीय निकाय चुनाव से पहले या बाद में किया जाए, इसे लेकर भी चर्चा की जा रही है.