लामनी पार्क में सवा करोड़ में बन रहा 600 पक्षियों के लिए बड़ा घोसला

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर. संभागीय मुख्यालय स्थित शहर सीमा से सटे लामनी पार्क में सवा करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ा चिडि़या घर (एवरी) तैयार किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग प्रजाति के लगभग 600 पक्षियों को रखा जाएगा। 90 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊंचा पक्षियों का यह आशियाना संभाग का पहला चिडि़या घर होगा। इसके भीतर ही टनल बनाई जाएगी, जिससे होकर पर्यटक सुंदर चिडि़यों का दीदार नजदीक से कर सकेंगे। यह पूरी कवायद पर्यटकों को रिझाने के लिहाज से की जा रही है।

निर्माण पूर्ण होने में 2 से 3 महीने का वक्त लगने की बात अफसर कह रहे हैं। संभागीय मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर स्थित लामनी पार्क में वन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए घोसला की तरह बड़ा चिडि़या घर (एवरी) का निर्माण किया जा रहा है। एवरी के निर्माण की शुरुआत लगभग एक वर्ष पूर्व की गई थी, लेकिन संबंधित ठेकेदार निर्माण किए बिना ही भाग गया था। अब वन विभाग ने नए ठेकेदार को इसका निर्माण कार्य दिया गया है, जिसने एवरी का निर्माण किया जा रहा है, ऐसी संभावना है कि यह कार्य 2-3 महीने में पूरा हो जाएगा। चिडि़याघर की देखरेख जगदलपुर परिक्षेत्र के प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र वर्मा कर रहे हैं।

वन विभाग के सीसीएफ मो. शाहिद ने बताया कि पर्यटकों की सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। यही कारण है कि लामनी पार्क में बड़ा चिडि़या घर का निर्माण किया जा रहा है। दो-तीन महीने में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा, जहां पर्यटक चिडि़यों का दीदार कर सकेंगे।