पूरन मेश्राम/मैनपुर। युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी झरियाबाहरा से मदांगमुड़ा तक एक लेन सड़क होने से राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। लगभग 70 कि.मी. के सिंगल लेन सड़क के दोनों छोर में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो छोटे वाहन चालकों के मुसीबत का सबब बन रहा है। लेकिन जिम्मेदार इस विकट समस्या के प्रति गंभीर नही है।
कई बार मरम्मत की मांग भी किया जा चुका है, इसके बावजूद निदान की दिशा में कोई सार्थक पहल नही की गई। हल्का ध्यान हटते ही बाइक सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई ऐसे जगह हैं जहां इन गड्ढों में गिरकर लोग जख्मी हो चुके हैं। सड़क किनारे कई खतरनाक गड्ढे हैं। जहां आकस्मिक घटनाएं अमूमन होते रहता है फिर भी शासन प्रशासन अनजान बना हुआ है।