5 लोगों की मौत मामले में बड़ा खुलासा, परिवार के मुखिया ने ही गला घोंटकर की थी हत्या

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। केंद्री में साहू परिवार की मौत मामले ने पुलिस को केवल इस समाधान तक पहुँचाया है कि, परिवार के मुखिया ने ही समूचे परिवार की हत्या कर दी है। लेकिन यह हत्या क्यों और किस तरह अंजाम दी गई इसे लेकर सवाल अब भी अनसुलझे हैं। पुलिस शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के साथ ही बिसरा परीक्षण रिपोर्ट की भी कवायद कर रही है।

विदित हो कि केंद्री में 35 वर्षीय कमलेश साहू, अपनी मां ललिता,पत्नी 30 वषीर्या प्रमिला, 8 वर्षीय पुत्र नरेंद्र साहू और 10 वषीर्या पुत्री कृति के साथ रहता था। कमलेश साहू पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री था। तड़के जबकि उसके घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो मोहल्ले वालों का ध्यान गया। घर भीतर से बंद था लेकिन खिड़की खुली थी। खिड़की से झांकने पर कमलेश फाँसी पर लटकता दिखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पाया कि, दो अलग अलग कमरों में कुल पाँच लाशें मौजुद थीं। जिनमें से कमलेश को छोड़ कर सभी चारों के शव बिस्तर पर थे।कमलेश ने फाँसी लगाकर जान दी थी।

प्रारंभिक तौर पर जो पुलिस को जानकारी मिली है जिसमें फॉरेंसिक विभाग के निष्कर्ष और शव परीक्षण में जूटे चिकित्सकों की शुरूआती राय शामिल है, उससे यह संकेत मिले हैं कि, कमलेश की मां ललिता साहू,तीस वषीर्या प्रमिला साहू, और दोनों बच्चों नरेंद्र और कृति की मौत दम घूँटने से हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि, कमलेश साहू ने पहले पूरे परिवार का गला घोंटा और फिर उनके मरने के बाद खुदकुशी कर गया।
लेकिन पुलिस के लिए मसला यह भी है कि, यदि कपड़े या किसी रस्सी से गला घोंटा गया या कि हाथ से दबाया गया तो मृतकों के शरीर में प्रतिरोध के कोई प्रारंभिक चिन्ह क्यों नहीं मिल रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को इसलिए यह आशंका भी है कि, क्या इन चारों के भोजन में कोई नशीली चीज मिलाई गई थी जिससे प्रतिरोध करने तक की स्थिति नहीं थी।

जिस अंदाज में समूचा परिवार खत्म हुआ है, यह यकीन कर पाना बेहद कठिन है कि, यह निर्णय किसी तत्कालिक आवेश का परिणाम है। वरिष्ठ अधिकारी यह मान रहे हैं कि समूचे परिवार की हत्या कर खुदकुशी करने का फैसला सोचा समझा निर्णय था। पुलिस के लिए यह जानकारी भी चौंकाती है कि, मृतक परिवार ने दीपावली का त्यौहार आतिशबाजी के साथ मनाया था, यह खबरें भी है कि दैनिक श्रम से आजीविका चलाने वाले इस परिवार में रोजी रोजगार को लेकर संकट था। जबकि पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर थी तब मृतक बच्चों को पहनाए गए नए कपड़ों के नजारे ने भी पुलिस को सोचने पर मजबूर कर रखा है। घटनाक्रम के कारणों की तलाश में जूटी पुलिस,परिवार के दो प्रमुख नंबरों जिनमें परिवार के मुखिया और पंक्तियों के लिखे जाने तक घटनाक्रम के दोषी याने परिजनों का हत्यारा माने जा रहे कमलेश साहू और उसकी पत्नी प्रमिला साहू का डाटा खंगाल रही है।