प्रदेश में पुलिस अधिकारियों का बड़ा तबादला! एडिशनल एसपी और डीएसपी समेत 50 अफसरों का हुआ ट्रांसफर

Chhattisgarh Crimes
रायपुर । प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव से पहले ट्रांसफर का दौर तेज़ हो गया है, और इस बीच राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है।  इस बदलाव में एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को नए स्थानों पर नियुक्त किया गया है, जो पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से किए गए हैं।

पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, लखन पटले को कोरबा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) नियुक्त किया गया है। वहीं, तारकेश्वर पटेल को रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, रामगोपाल करियारे को बिलासपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बनाया गया है, और असद खान को रायपुर में उप सेनानी वीआईपी सुरक्षा वाहिनी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह बदलाव आगामी चुनावों को देखते हुए पुलिस विभाग के कार्यों को प्रभावी बनाने और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं। इन अधिकारियों की नई नियुक्तियों के बाद, उम्मीद की जा रही है कि पुलिस प्रशासन अधिक सक्रिय और चुस्त रहेगा।

 

Chhattisgarh Crimes

 

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes