बाइक और जाइलो आमने-सामने भिड़ी, पुल से नीचे गिरकर पति पत्नी और बेटे की मौत

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी पर बने सिलादेही बिर्रा पूल में एक कार ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बाइक सवार हसदेव नदी में गिर गए और बाइक पूल पर ही रह गई।

नदी के रेतीले, पथरीले सतह में गिरने से पति पत्नी और बेटे की मौत हो गई, घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के सिलादेही की है। घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस की डायल 112 की टीम को बुलाया और एंबुलेंस को भी कॉल किया मौके पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत किरीत निवासी तिवारी लाल साहू (50) पिता रामप्रसाद साहू, संतोषी साहू (46) पति तिवारी लाल साहू, गोपी किशन (19) पिता तिवारी लाल साहू ने अपने सीबी साइन सीजी 11 एसी 3648 मे सवार होकर बिर्रा से अपने ग्राम किरीत थाना नवागढ़ जा रहे थे। इसी बीच दोपहर लगभग डेढ़ बजे सिलादेही के हसदेव पुल के पास बाइक सवार पहुंचे थे।

इसी दौरान सिलादेही निवासी विकास साहू (21) पिता हेमंत साहू, सतीश पंकज (24) पिता रामचरण पंकज अपने जायलो सीजी 12 एएम 3867 में सवार होकर अमरकंटक बिलासपुर से अपने घर सिलादेही लौट रहे थे। इसी बीच सिलादेही हसदेव पुल के ऊपर गुजर रही जाइलो ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी।

Exit mobile version