गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। जिले में शनिवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक बाइक गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। हादसे में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। रविवार को पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नेवारी का है।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि घटना ग्राम नेवारी का है। पिपरिया थाना क्षेत्र के दुल्लापुर निवासी मनहर यादव (35), बाजार चारभांठा चौकी के ग्राम खैरझिटी निवासी नारायण यादव (28) और सुखनंदन यादव एक ही बाइक में बैठकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक पीछे से सीधे ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई। हादसे में मनहर यादव व नारायण यादव की मौके पर मौत हो गई। वहीं सुखनंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। वहीं परिजनों को जानकारी भी दे दी गई थी। रात के समय परिजन जिला अस्पताल पहुंचे हुए थे। एक ही परिवार के दो युवाओं की मौत से परिजन सदमे है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। रविवार मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि कबीरधाम जिले में इस गन्ना पेराई सीजन में यह दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले दिसंबर माह में जिले के नेशनल हाईवे कवर्धा- जबलपुर में ग्राम सिंघनपूरी में रात 2 बजे एक सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।