ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बच्ची की मौत, दो घायल, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले किया

Chhattisgarh Crimes

मौके पर पहुंची पुलिस की समझाईस के बाद गुस्साए ग्रामीण हुए शांत

सूरजपुर। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक बच्ची की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है।इस घटना में बाइक सवार दो अन्य लोग घायल हो गए,घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है।इधर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुरुवां, तालापारा की है,बच्ची कुरुवां गांव की थी।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुरुवां गांव के आलम राजवाड़े के साथ 6 वर्षीय सत्यम व निशा राजवाड़े बाइक से खेत जा रहे थे कि रेहर गायत्री खदान की ओर से सीमेंट लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15-डी ए 9882 सामने से आ रही थी जो बाइक सवारों को रेण नदी पुल के समीप जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे 16 वर्षीय निशा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया जिससे ट्रक धू धू कर जल गई इस बीच पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया, ग्रामीणों को भी शांत किया गया।इधर दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि ट्रक के साथ चक्के में फंसी बाइक भी जलकर खाख हो गई।घटना के बाद ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ है जिसकी तलाश जारी है पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Exit mobile version