सक्ती. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जहां चोरी की 10 बाइक के साथ 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
बता दें कि, अडभार के बस स्टैंड में चोरी की बाइक को बेचने के लिए आरोपी ग्राहक ढूंढ रहे थे. जिसकी जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर 4 आरोपियों को धरदबोचा. शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चारो चोर सक्ती और कोरबा जिले के रहने हैं. आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.