पूरन मेश्राम/मैनपुर। बिन्द्रानवागढ MLA जनक ध्रुव मंगलवार को मैनपुर दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात किया और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुन समस्या समाधान करने का आश्वासन भी दिया इस दौरान ग्राम गोना,कुसियारबरछा ,ग्राम में विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया।
वही दूसरी ओर मैनपुरकला मार्ग में पुल टुट गया है, MLA जनक ध्रुव एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के कार्यकारी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव एवं उनके टीम ने पैदल नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने मोटर सायकल से ही गांव पहुचे MLA को मोटर सायकल में अचानक आते देख ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना न रहा देखते ही देखते पूरे ग्रामवासियों की भींड़ गोवर्धन मंच पर लग गई और देर शाम तक यहा ग्रामीणों की समस्याओं को MLA जनक ध्रुव ने सुना , इस दौरान MLA जनक ध्रुव ने देवगुडी सौन्दर्यीकरण, सी.सी रोड निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा किया साथ ही गांव के अन्य समितियों को भी स्वेच्छा अनुदान राशि देने की बात कही है।
विधायक जनक ध्रुव दोपहर 03 बजे टूटे पुल स्थल का निरीक्षण करने मैनपुरकला पहुचे इस दौरान ग्राम के सरपंच श्रीमती कमला बाई नागेश, तनवीर राजपुत, गजेन्द्र नेगी, सोनु यादव व ग्रामीणों ने MLA का स्वागत किया विधायक ने पैदल पुल का निरीक्षण किया MLA जनक ध्रुव ने तत्काल लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के उच्च अधिकारियों को फोन लगाया तो अफसरो ने बताया कि पुल निर्माण के लिए करोडो रूपये की राशि स्वीकृत हुआ है टेंडर की प्रकिया प्रारंभ हो गई है, टेंडर होते ही पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। MLA जनक धुव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द पुल निर्माण कार्य प्रांरंभ हो जायेगा नही होने पर मै स्वयं इस मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ आंदोलन करूंगा इस मौके पर प्रमुख रूप से बैजनाथ नेताम, भागवानी धु्व, बहादुर नेगी, भास्कर नेताम, भुनेश्वर नागेश, टीकम यादव, धनेश्वरी नागेश, सदाराम यादव, रज्जु नागेश, बीरबल नेगी, मंशाराम ध्रुव, नारद ध्रुव, रामसिंह यादव, खुबंचंद यादव, मंयक नेताम, बबलू नागेश, लक्ष्मण नेगी, देव यादव, जीतु नेगी , मनोज सिन्हा व ग्रामीण जन बडी़ संख्या में उपस्थित थे।