मुख्यमंत्री के गांव बेलौदी में बनेगा पक्षी विचरण प्रक्षेत्र

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रवासी पक्षियों के लिए मशहूर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गांव बेलौदी में पक्षी विचरण प्रक्षेत्र बनाया जाएगा। प्रक्षेत्र बनने से यहां स्वाभाविक रूप से प्रवासी पक्षियों की संख्या में अभिवृद्धि होगी, साथ ही बर्ड वाचिंग के लिए और टूरिज्म के लिए भी अनूठी संभावनाएं यहां उत्पन्न होंगी।

इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर दुर्ग डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने साइट का अवलोकन किया। उनके साथ मौजूद डीएफओ केआर बढ़ाई एवं संलग्न अधिकारी वनमंमडल दुर्ग विवेक शुक्ला ने उन्हें विस्तार से इस साइट की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। बता दें बर्ड वाचर एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राजू वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष बेलौदी में माइग्रेटरी बर्ड्स के कंजर्वेशन के संबंध में निहित संभावनाओं के बारे में प्रस्ताव रखा था। उन्होंने बताया था कि यहां 63 प्रकार की प्रजाति के पक्षियों में से 31 तो प्रवासी पक्षी हैं। इनके संरक्षण और विकास पर काम हुआ तो बर्ड वाचिंग के मैप में बेलौदी और छत्तीसगढ़ का नाम प्रमुखता से उभरेगा। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता जताई और इस पर कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे।

बेलौदी प्रवासी पक्षियों के पैसेज का महत्वपूर्ण पड़ाव

तहसीलदार एवं बर्ड वाचिंग में रूचि रखने वाले अनुभव शर्मा ने बताया कि यहां पर अलग-अलग मौसम में कैस्पियन सागर, तिब्बत और साइबेरिया से प्रवासी पक्षी आते हैं। कुछ पक्षी सीजन तक यहीं बसेरा बना लेते हैं और कुछ अच्छी खुराक लेकर आगे बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रवासी पक्षियों के पैसेज का महत्वपूर्ण पड़ाव है। श्री शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 27 नवंबर 2020 को यहां पर सुरखाब देखा गया जो दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है।

Chhattisgarh Crimes