बिरगांव नगर निगम जनता को परोस रहा मटमैला पानी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बीरगांव नगर पालिका निगम की उदासीनता रवैया के चलते रहवासियों को इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। यहां पानी सप्लाई के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। वार्डवासियों को परोसे जाने वाले पानी इतना ज्यादा मटमैला व बदबूदार है कि घर यूज के लायक भी नहीं है। इसकी शिकायत वार्डवासियों ने आयुक्त से की है।

इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इतना ही नहीं मटमैला पानी को लेकर रहवासियों ने महापौर अंबिका यदु से भी शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है। रहवासी अभी भी मटमैला पानी को यूज करने को मजबूर है।

नगर निगम पानी सप्लाई तो कर रहा है, लेकिन जनता उसका उपयोग नहीं कर पा रही है। बिरगांव के रहवासी उस पानी का उपयोग सिर्फ निस्तारी के लिए कर रहे हैं। बोर और टैंकर के पानी से किसी तरह अपनी प्यास बुझा रहे हैं। नगर पालिका निगम बीरगांव की करतूत के चलते लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। यहां के जिम्मेदारों के द्वारा दो-तीन सालों से पानी टंकी की सफाई नहीं कराई है। बिना टंकी सफाई किए ही वार्डवासियों को पानी सप्लाई किया जा रहा है। जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वो पीना तो दूर यूज करने लायक भी नहीं है। इस पानी का यूज करने से कही-ना कही बीमारी को आमंत्रण देने से कम नहीं है।

नगर निगम बीरगांव के द्वारा लोगों को टैंकरों से भी पानी की सप्लाई किया जा रहा है, लेकिन पीने लायक नहीं है। लोग मजबूरी में पानी को छान कर निस्तारी कर रहे हैं। इस समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया है। वहां के रहवासियों का कहना है कि कई दिन बिजली बंद होने का हवाला देकर टैंकरों से पानी सप्लाई नहीं किया जाता है। प्यास बूझाने के लिए आस-पास के बोर से पानी लाना पड़ता है।