रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर रही है. इस कड़ी में मुंगेली जिले में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. सौरभ बाजपेयी को मुंगेली शहर की तो राजीव श्रीवास को मुंगेली ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अन्य मंडलों में नियुक्ति की गई है.
यह नियुक्ति भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख के निर्देशानुसार भाजपा जिला मुंगेली के जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन यादव के अनुमोदन और पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक निरंजन सिन्हा की सहमति से की गई है. देखिए पूरी सूची…