सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा नेता, दो कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले में देर रात दो कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई. हादसा इतना खतरनाक था की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. दोनों गाड़ियों के टकराते ही एयर बैग खुल गए जिससे कार में बैठे लोग बाल-बाल बचे. जिन गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ उसमें से एक कार भाजपा वरिष्ठ नेता केदारनाथ अग्रवाल की है. नेता समेत गाड़ी में सवार अन्य सभी सलामत हैं. हादसे में सभी को थोड़ी बहुत चोटें आई है, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. यह दुर्घटना दर्री थाना क्षेत्र में हुई है.

जानकारी के अनुसार, दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी जूनियर क्लब के पास देर रात लगभग 1:00 बजे दो कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद एक कार डिवाइडर से भी जा टकराई. दोनों वाहनों के टकराते ही एयर बैग खुल गए, जिससे कार में सवार लोगों की जान बच गई. इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों और भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल को चोटें आई है. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में इतना जबरदस्त भिड़ंत हुआ की दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस पहुंची मौके पहुंची और दोनों वाहनों को क्रेन के माध्यम से दर्री थाना पहुंचा गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

Exit mobile version