रायपुर. किसानों के मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू समेत बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान चंद्रशेखर साहू ने बताया कि किसानों के जीवनी में खुशहाली लाने के लिए केंद्र सरकार नई योजना ला रही है. इसी कड़ी में 27 जुलाई को प्रधानमंत्री किसान प्रणाम योजना लॉन्च की जाएगी.
उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में जो चुनौतियां हैं, प्रदूषित अनाज या फसल के कारण जो समस्या खड़ी हो रही है उसके लिए वैकल्पिक पहल क्या हो सकती इसका हल इस योजना से मिल सकता है. पीएम प्रणाम योजना देश के किसानों के लिए नया विकल्प होगा. किसान इसे जुड़ कर वैकल्पिक उर्वरक ले सकते हैं.
भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 24 लाख किसान पंजीकृत हैं. उसमे से 6 लाख बड़े किसान हैं, बाकी लघु किसान हैं. 14 लाख मकान गांव में आया था, वो इन्हीं छोटे किसानों के लिए था. सभी को पौने 2 लाख मिलना था. राज्य सरकार ने प्रति एकड़ 9 हजार देकर किसानों के ऊपर अहसान जताया है. प्रधानमंत्री आवास न देकर धोखा दिया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक बीमा हो जाता था. लेकिन राज्य सरकार ने अब तक अधिसूचना जारी नहीं की. प्रीमियम की राशि में जो राज्यांश देना पड़ेगा इससे बचने के लिए अब तक अधिसूचना जारी नहीं किया गया है.