नक्सली हमले में घायल जवानों से भाजपा नेताओं ने की बातचीत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नारायणपुर नक्सली हमले में घायल जवानों से मिलने भारतीय जनता पार्टी के नेता आज रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने नेताओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली, वहीं घटना के बारे में भी विस्तार से पूछा। गौरतलब है कि कल बस्तर के नारायणपुर में नक्सलियों ने आईईडी बम लगाकर जवानों से भरी बस को ब्लास्ट कर दिया था।

इस घटना में 5 जवान शहीद हो गए, वहीं कई जवान घायल भी हुए। घायल जवानों को चॉपर से रायपुर पहुंचाया गया, जहां के रामकृष्ण हॉस्पिटल में उनका उपचार जारी है। आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचकर घायल जवानों से बातचीत की।

भाजपा नेताओं ने जवानों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली, वहीं अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत करते हुए उनके उपचार ओर स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। गौरतलब है, कल हुई इस नक्सली वारदात के बाद आज डीजीपी डीएम अवस्थी भी नारायणपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने फोर्स के अफसरों की बैठक ली और घटना के बारे में जानकारी लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए।