रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी में नई नियुक्तियां की है. कवर्धा के अनिल सिंह ठाकुर को प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. साव ने जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्रियों की सूची जारी की है.
वहीं कवर्धा जिले में भी भाजपा में बड़ा फेरबदल हुआ है. अशोक साहू को कवर्धा जिले का नया भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है. संतोष पटेल को कवर्धा जिला महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कांति गुप्ता को भी कवर्धा जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.