रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर में 2 समुदायों के बीच हुए मारपीट और एक युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद घोषित किया था। इस बीच बिरनपुर गांव में कुछ उपद्रवियों ने एक मकान में आग लगा दी। जिसके चलते ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा बाल-बाल बच गए हैं।
उधर, बिरनपुर-सहसपुर रोड पर करीब 800 लोगों की भीड़ पहुंच गई है। सभी को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया है। किसी को भी गांव में जाने नहीं दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी साजा पहुंच गए हैं। साजा, बिरनपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर है। साव बिरनपुर जाना चाहते हैं, लेकिन रास्ते में बैरिकेडिंग कर दी गई है। उनके साथ भी कई नेता और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे हैं।