धर्मान्तरण के विरोध में भाजपा ने निकाली प्रभात रैली

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बीजेपी नेताओं ने धर्मांतरण के विरोध में रायपुर में प्रभात फेरी निकाली. बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार ने धर्मांतरण मामले पर एकपक्षीय कार्रवाई की है.

रैली को लेकर बीजेपी नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर शहर की जनता आक्रोशित है, इसलिए भूपेश सरकार के विरोध में आज शहर के सभी 70 वार्डों में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया है. प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों तक यह संदेश देना चाहते हैं कि किसी भी धर्म का अपमान ना करें और किसी का भी धर्म परिवर्तन ना करवाए.

उन्होंने कहा कि बीते दिनों बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने धर्म की रक्षा की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, कुछ लोगों पर केस भी दर्ज है, लेकिन जो धर्मांतरण के कार्य में लिप्त है, जो दूसरों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई नहीं हुई. इन्ही वजहों से प्रदेश में धर्मांतरण बढ़ता चला जाएगा. प्रभात फेरी के माध्यम से भूपेश सरकार को चेतावनी देना चाहते है कि यदि ऐसी ही गतिविधियां रही तो शहर की जनता उनके खिलाफ आंदोलन करेगी.

Exit mobile version