हाथियों के हमले से एक ग्रामीण की मौत

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगड़ा के समीप हाथियों के हमले से एक और ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक गन्ना खेत से जंगल की ओर जा रहा था, उसी दौरान हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। रविवार सुबह हुई घटना के बाद ग्रामीणों में शोक व आक्रोश है। प्रतापपुर रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है लेकिन ग्रामीण सिलसिलेवार हो रही घटनाओं पर नाराजगी जता रहे हैं। अभी भी हाथियों का दल नजदीक के जंगल में जमा हुआ है।

गांव वालों का आरोप है कि हाथी प्रबंधन के नाम पर वन विभाग खानापूर्ति कर रहा है। हाथियों की सही तरीके से निगरानी नहीं होने और उनकी मौजूदगी की जानकारी विचरण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पाने के कारण लगातार घटनाएं हो रही हैं। इन दिनों अभयारण्य क्षेत्र से भी हाथियों का दल मैदानी इलाकों में पहुंच गया है।इसी कारण सतर्कता और बरतने की जरूरत है। खेतों में लहलहा थे धान के पौधे और दूसरे फसलों को खाने के चक्कर में हाथी रिहायशी इलाकों के नजदीक पहुंच चुके हैं।

Exit mobile version